Posts

Showing posts with the label टर्म इंश्योरेंस

Term Insurance, Term Plan, टर्म इंश्योरेंस, टर्म प्लान

Image
टर्म  इंश्योरेंस  क्या है ? टर्म इंश्योरेंस एक प्रकार का एसा  बीमा प्लान है जो पॉलिसी के अवधि के दौरान बीमाकृत व्यक्ति की अचानक मृत्यु के जोखिम को कवर करता है। टर्म प्लान बीमाकृत व्यक्ति को कम प्रीमियम पर जीवन बीमा प्रदान करता है।  टर्म इंश्योरेंस प्लान आवश्यक क्यो है ? जीवन किसी के हाथ मे नही है ऐसा इसलिए है क्योंकि किसी की मौत पर किसी का नियंत्रण नहीं होता है, इसका समाधान  टर्म इंश्योरेंस आपके जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसके अलावा, टर्म प्लान वित्तीय सुरक्षा प्रदान करता  है  और यह सबसे सरल और सबसे किफायती प्रकार का जीवन बीमा है। यह आपके परिवार को आपके ऋण चुकाने और आपकी अनुपस्थिति में कुछ ज़रूरतों के भुगतान में मदद करता   है।   कैसे तय करें टर्म इंश्योरेंस का कवर ? अपने इनकम के आधार पर इंश्योरेंस कवर तय कीजिए. एक्सपर्ट्स मानते हैं इनकम के 15-20 गुना का लाइफ इंश्योरेंस होना चाहिए. उम्र के हिसाब से भी कवर तय किया जा सकता है. अगर आप 30 साल से कम उम्र के हैं तो इनकम का 25-30 गुना कवर लें. 30-45 साल के बीच हैं तो इनकम का 15-20 ...