Term Insurance, Term Plan, टर्म इंश्योरेंस, टर्म प्लान

टर्म इंश्योरेंस क्या है ?

टर्म इंश्योरेंस एक प्रकार का एसा  बीमा प्लान है जो पॉलिसी के अवधि के दौरान बीमाकृत व्यक्ति की अचानक मृत्यु के जोखिम को कवर करता है। टर्म प्लान बीमाकृत व्यक्ति को कम प्रीमियम पर जीवन बीमा प्रदान करता है। 

टर्म इंश्योरेंस प्लान आवश्यक क्यो है ?

जीवन किसी के हाथ मे नही है ऐसा इसलिए है क्योंकि किसी की मौत पर किसी का नियंत्रण नहीं होता है, इसका समाधान  टर्म इंश्योरेंस आपके जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसके अलावा, टर्म प्लान वित्तीय सुरक्षा प्रदान करता  है  और यह सबसे सरल और सबसे किफायती प्रकार का जीवन बीमा है। यह आपके परिवार को आपके ऋण चुकाने और आपकी अनुपस्थिति में कुछ ज़रूरतों के भुगतान में मदद करता है। 

कैसे तय करें टर्म इंश्योरेंस का कवर ?

अपने इनकम के आधार पर इंश्योरेंस कवर तय कीजिए. एक्सपर्ट्स मानते हैं इनकम के 15-20 गुना का लाइफ इंश्योरेंस होना चाहिए. उम्र के हिसाब से भी कवर तय किया जा सकता है. अगर आप 30 साल से कम उम्र के हैं तो इनकम का 25-30 गुना कवर लें. 30-45 साल के बीच हैं तो इनकम का 15-20 गुना का बीमा लें और 45 साल से ऊपर है तो आय की 10 गुना रकम का बीमा होना चाहिए. आपकी इनकम पर परिवाज के कितने लोग निर्भर हैं, इसका आंकलन भी ज़रूरी है



कम उम्र में Term लेने पर है फायदे 

जल्दी व कम उम्र मे इंश्योरेंस खरीदने में समझदारी हैं. कम उम्र में आप सस्ते प्रीमियम पर इंश्योरेंस को लॉक कर पाएंगें. जो प्रीमियम दे दिया वो हमेशा रहेगा. इसलिए जितनी जल्दी खरीदा जाए टर्म इंश्योरेंस उतने फायदे मे रहते है हम

टर्म इंश्योरेंस लेने के फायदे

लंबे समय तक सुरक्षा

टर्म इंश्योरेंस प्लान आपके और आपके परिवार के लिए लंबी सुरक्षा प्रदान करता है. आप 100 वर्ष की आयु तक संपूर्ण लाइफ कवर का विकल्प चुन सकते हैं।

परिवार के लिए सुरक्षा

आपके जीवनसाथी या आपके बच्चे के लिए अतिरिक्त लाइफ कवर प्रदान कर सकते है।

टैक्स से लाभ

आप अपने बीमा प्रीमियम पर धारा 80(C) के तहत टैक्स लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा लाइफ कवर पेआउट में धारा 10(10 D) के तहत टैक्स का लाभ भी प्राप्त कर सकते है इनकम टेक्स एक्ट के सेक्शन 80सी के तहत टैक्सपैयर इंश्योरेंस पॉलिसी के लिये भुगतान किये गये वार्षिक प्रीमियम पर 1.50 लाख रुपये तक की टेक्स छुट में क्लेम कर सकते हे. यह लाभ सिंगल ओर रेगुलर दोनो पोलिसीधारको को मिलता हे.

वित्तीय स्थिरता

एक टर्म इंश्योरेंस प्लान आपकी अनुपस्थिति में भी वित्तीय स्थिरता प्रदान करके आपके परिवार के भविष्य को सुरक्षित करता है। टर्म प्लान के साथ आपके परिवार की वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित होती है।

राइडर्स

कई टर्म इंश्योरेंस प्लान कई तरह के राइडर्स जैसे एक्सीडेंटल कवर, क्रिटिकल इलनेस कवर आदि की सुविधा प्रदान करते हैं जिन्हें आप आवश्यकतानुसार बेस प्लान में जोड़ सकते हैं।

कोविड - 19 कवरेज

टर्म इंश्योरेंस प्लान चल रहे कोरोना वायरस महामारी के कारण होने वाली मृत्यु को कवर करते हैं। यह इस प्रकार के मुश्किल समय में परिवार की पूर्ण वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित करता है।

कम कीमत पर हाई लाइफ कवर

टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी कम प्रीमियम राशि के लिए हाई लाइफ कवर प्रदान करती हैं। आप जितनी जल्दी टर्म प्लान लेंगे आपकी प्रीमियम लागत उतनी ही कम होगी।


Comments

Popular posts from this blog

Tata Aia Term Plan PR Plus

ELSS, ईएलएसएस