Tata Aia Term Plan

 Tata Aia Term Plan 

टाटा एआईए टर्म प्लान

टाटा एआईए टर्म प्लान एक प्रकार का ऐसा टर्म प्लान है जो अपनी अनुपस्थिति में अपने परिवार के वितीय भविष्य को सुरक्षित करता है। कई विशेेषताओं के साथ टाटा एआईए टर्म प्लान आपके बाद आपके परिजनों की वितीय आवश्यकताओं की देखभाल बखुबी करता है। 




About TATA AIA Life Insurance




टाटा एआईए द्वारा पेश की जाने वाली विभिन्न टर्म योजनाए

संपूर्ण रक्षा सुप्रीम

संपूर्ण रक्षा सुप्रीम एक व्यापक योजना है जो ’’ द लाइफ स्टेज आप्शन बेनिफिट’’ के साथ आती है, जिसक साथ एक निश्चित जीवन अवधि के दौरान आवश्यकता के अनुसार बीमा कवर बढ़ाते है।

यूनीक फीचर्स
    • प्रीमियम पर 105ः रिटर्न प्राप्त करें
    • पुरा लाइफ कवरेज
    • आनलाइन मेडिकल ई-परामर्श का लाभ
इंस्टा प्रोटेक्ट साॅल्यूशन

इंस्टाप्रोटेक्ट एक व्यापक समाधान है जो गंभीर बिमारी, अस्पताल में भर्ती होन पर होने वाले खर्च, आकस्मिक मृत्यु और अधिक के साथ जीवन कवरेज को जोड़कर आपके परिवार को वितीय सुरक्षा प्रदान करता है।

यूनीक फीचर्स
    • पाॅलिसी का त्वरित निर्गमन
    • मैच्योरिटी में रिटर्न आफ प्रीमियम
    • 40 क्रिटिकल इलनेस के लिए कवरेज
सरल जीवन बीमा

टाटा एआईए सरल जीवन बीमा एक सरल और सस्ता इन्शुरन्स प्लान है जा आपके परिवार को आर्थिक रूप से सुरक्षित रखता है। यह योजना कई विकल्पों के साथ अपनी सुरक्षा बढ़ाने की अनुमति प्रदान करता है।

यूनीक फीचर्स
    • पाॅलिसी अवधि चुनने की सुविधा
    • महिलाओं के लिए कम प्रिमियम दर
    • कर लाभ (टेक्स में छुट)

Comments

Popular posts from this blog

Tata Aia Term Plan PR Plus

Term Insurance, Term Plan, टर्म इंश्योरेंस, टर्म प्लान

ELSS, ईएलएसएस